जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा गिरी, जिससे बाइक सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। यह हादसा जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार चरसोनी गांव से अमीटा गांव की ओर जा रहे थे, तभी चालक का संतुलन बिगड़ने से बाइक खंदक में जा गिरी। घायलों की पहचान महेंद्र (35) पुत्र भान किशोर निवासी अमीटा, थाना एट के रूप में हुई है। अन्य घायलों में रौनक (14) पुत्र पिंटू, चांदनी (35) पत्नी पिंटू और किरण (17) पुत्री अशोक शामिल हैं, जो ग्राम चरसोनी, थाना चुर्खी के निवासी हैं। बताया गया है कि ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को खंदक में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बाइक पर क्षमता से अधिक सवारियां होने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां न बैठाने की अपील की है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/ZBbtSeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply