लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के फरीदीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के बाद एक फ्लावर डेकोरेटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतन कश्यप (35) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार रतन कश्यप फ्लावर डेकोरेशन का काम करते थे। उनके भाई संदीप ने बताया कि रतन गुरुवार शाम एक बुकिंग पर काम करने गए थे। वहां से वह शुक्रवार दोपहर घर लौटे। घर आने के बाद किसी बात को लेकर उनकी पत्नी सपना से कहासुनी हो गई। विवाद के बाद पत्नी सपना अपनी दो साल की बेटी को साथ लेकर दवा लेने के लिए बाहर चली गई। परिजनों ने बताया कि कुछ समय बाद जब सपना घर वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर पत्नी रोने लगी और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद सामने आ रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
https://ift.tt/GVEkoPy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply