DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरी बेटी ठीक है, मुझे किसी का करियर नहीं बिगाड़ना:मेरठ में बेल्ट से पिटने वाली छात्रा के पिता बोले- अब कोई एक्शन नहीं चाहते

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के दीवान कॉलेज के बाहर एक छात्रा ने अपनी सहपाठी छात्रा को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रा को अस्थायी रूप से निषेधित (रेस्टिकेट) कर दिया है। हालांकि, वायरल वीडियो अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित छात्रा के पिता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया- हम कुछ नहीं चाहते। हमारी बेटी भी एक बच्ची है, हमें किसी का करियर तबाह होते नहीं देखना। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राओं के बीच मेल-फ्रेंड को लेकर पहले बहस हुई थी, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। कुछ छात्रों ने इस घटना का वीडियो बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्राओं को एक-दूसरे को गाली देते भी सुना जा सकता है। वायरल वीडियो को ‘शगुन’ नामक लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया। छात्रा को दौड़ा-दौडा़कर बेल्ट से पीटा
पुलिस के अनुसार, बुधवार को परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में दीवान कॉलेज का सेंटर था। परीक्षा देकर बाहर निकलते समय एक छात्रा ने पास से गुजर रहे एक छात्र पर कमेंट किया। छात्र के साथ जा रही उसकी प्रेमिका ने इस कमेंट का विरोध किया। इसके बाद दोनों छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के मुख्य गेट के पास एक छात्रा बेल्ट से दूसरी छात्रा की पिटाई कर रही है। उसने करीब पांच बार बेल्ट से वार किया। पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भाग रही है, लेकिन दूसरी छात्रा उसका पीछा कर पिटाई कर रही है। इस दौरान एक छात्र बीच-बचाव करता दिखाई दे रहा है। मौके पर खड़े अन्य छात्र-छात्राएं इस घटना को देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे। सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद थे। वायरल वीडियो को एक युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित छात्रा के पिता से दैनिक भास्कर ने बात की। अब पढ़िए पिता ने क्या कहा? पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा- मामला खत्म
दैनिक भास्कर ने पिता से पूछा कि इस पूरे मामले में आप क्या कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने कहा- अब हम इस मामले में कुछ नहीं चाहते। यह स्कूल और कॉलेज के संज्ञान में है और वे अपने हिसाब से देख रहे हैं। कॉलेज ने एक छात्रा को रेस्टिकेट कर दिया है, उसके बाद हमारा इसमें लेना-देना नहीं है। कॉलेज का यह अपना इंटरनल मामला है। बच्चे आपस में लड़ते रहते हैं, इसमें कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हां, ये देखकर अटपटा जरूर लगता है। हमने पूरा प्रकरण प्रिंसिपल को भी बताया था। बच्चों का एग्रेशन स्वभाव का हिस्सा होता है। कोई बच्चा एग्रेसिव होता है तो किसी को थोड़ा पोलाइट रहना पड़ता है। कई बार बच्चों पर परीक्षा का दबाव होता है, कई बार परिवार का। कुछ बच्चे इसे सामान्य रूप से हैंडल कर लेते हैं, कुछ नहीं कर पाते और गुस्सैल हो जाते हैं। हमने दूसरी छात्रा के पिता से भी बातचीत की और आपस में यह मामला शॉर्टआउट कर लिया। दूसरी बच्ची एग्रेसिव और गुस्सैल स्वभाव की है, यही वजह थी कि यह घटना हुई। लेकिन गुस्सैल होना इसका मतलब नहीं कि बाहर जाकर किसी को सजा दी जाए। उसने अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांग ली है और हमने अपनी तरफ से मामला खत्म कर दिया। अब कॉलेज मैनेजमेंट जो चाहे, कर सकता है। हमें इसकी जानकारी नहीं है और न ही हम इसमें हस्तक्षेप करेंगे। मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को बुलाया, यह ठीक है। उस छात्रा ने भी लिखित में अपना स्टेटमेंट दिया है कि वह ऐसा नहीं करेगी। हम नहीं चाहते कि किसी का करियर प्रभावित हो। ये बच्चे आपस में दोस्त हैं, बस थोड़ी लड़ाई हुई और मामला खत्म हो गया। किसी भी परिवार की बच्ची का मामला अधिक तूल पकड़ने के बजाय इसे सामान्य तरीके से हल करना चाहिए। दूसरी बच्ची के पिता ने भी स्वीकार किया कि उसकी बेटी पैनिक हो जाती है और अब वह उसे नियंत्रित करेंगे। हमने बच्चों के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की ईगो लड़ाई नहीं करनी। कॉलेज ने आरोपी छात्रा को सस्पेंड किया
MIET कॉलेज ने छात्रा वंशिका सांगवान को सस्पेंड कर दिया है। वंशिका पर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक अन्य छात्रा को बेल्ट से पीटने का आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राएं बीबीए द्वितीय वर्ष की हैं और उनके बीच बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद चल रहा था। नेशनल हाईवे स्थित MIET (मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में बीबीए सेकंड ईयर की छात्राएं विगिशा भारद्वाज (मोदीनगर) और वंशिका सांगवान (मेरठ) पढ़ती हैं। वंशिका का बॉयफ्रेंड तुषार चौधरी भी इसी कॉलेज का छात्र है। सोशल मीडिया से शुरू हुआ झगड़ा
बताया गया है कि कुछ दिन पहले विगिशा ने तुषार की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों छात्राओं में कहासुनी हुई थी। घटना 24 नवंबर की है, जब MIET कॉलेज का परीक्षा केंद्र दीवान कॉलेज में था। विगिशा, वंशिका और तुषार अन्य छात्रों के साथ परीक्षा देने गए थे। परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद वंशिका और विगिशा के बीच बहस शुरू हो गई। इसी दौरान वंशिका ने बेल्ट निकालकर विगिशा की पिटाई कर दी। अन्य छात्रों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कॉलेज मैनेजमेंट का बयान पढ़िए
MIET कॉलेज के प्रवक्ता अजय चौधरी ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो के आधार पर वंशिका सांगवान को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। वंशिका के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। घटना के बाद विगिशा भारद्वाज ने पुलिस को सूचना दी थी, हालांकि संबंधित थाने के अनुसार दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। —————– ये खबर भी पढ़ें- पुलिस वालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट अरेस्ट:शराब खरीदते समय CCTV से पहचान, एक्सीडेंट के बाद सर्विस सेंटर में खड़ी की कार कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार दोनों छात्रों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत (22) के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर….


https://ift.tt/dRyq0sw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *