DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मंत्री ओपी राजभर का अखिलेश पर निशाना:कहा- जब सहारनपुर में कत्लेआम हो रहा था, तब सैफई में नाच चल रहा था

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर के मरदह में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कासिमाबाद तहसील के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और बाद में मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने नाली, खड़ंजा, सड़क निर्माण में लापरवाही, पुलिस की कार्यशैली और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी कई शिकायतें मंत्री के सामने रखीं। राजभर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में, हापुड़ में आलू किसानों के भुगतान को लेकर अखिलेश यादव द्वारा आंदोलन की चेतावनी दिए जाने पर राजभर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जब सहारनपुर में कत्लेआम हो रहा था, तब सैफई में नाच हो रहा था और लोग बैठकर नाच देख रहे थे।” राजभर ने दावा किया कि भाजपा सरकार में किसानों को उनकी सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा भुगतान हुआ है। अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर भाजपा राज को ‘बाटी-चोखा की जगह माटी-धोखा’ मिलने वाले तंज पर भी मंत्री राजभर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के जमाने में अपराधी ‘छुट्टा सांड’ की तरह घूमते थे, जिस पर अब विराम लग गया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सपा, कांग्रेस और बसपा के राज में दंगे और कर्फ्यू लगते थे, जो अब बंद हो गए हैं। राजभर ने आगे कहा कि पहले बिचौलिए किसानों का माल लूट लेते थे, लेकिन अब किसान सम्मान निधि सीधे उनके खातों में जा रही है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया। अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार आशा बहनों के साथ खड़ी नहीं है। जिस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा अखिलेश यादव बताएं कि पांच साल मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने आशा बहनों के लिए क्या किया। जो फलदार वृक्ष होते हैं, उन्हीं पर लोग पत्थर मारते हैं। सूखे पेड़ पर कोई चक्का-वक्का नहीं मारता।


https://ift.tt/7M3Hjrl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *