ललितपुर में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने ग्राम पंचायत हंसेरा में आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। मड़ावरा विकासखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 253 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान उन्हें नशे के खिलाफ भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा- अगर पति दारू पीकर आता है तो एक सटकिया (लाठी) खींचकर पीछे मारो। खटिया घर के बाहर डाल दो। एक बार मैं भी दारू पीकर घर आया था तो घर वाली ने लाठी मारी थी। इसके बाद मेरी दारू बंद हो गई। प्रमाण पत्र बांटते हुए उन्होंने एक महिला से घूंघट हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा- घूंघट हटाओ, घूंघट चेहरा नजर नहीं आ रहा। इसके बाद महिला ने घूंघट हटाकर फोटो खींचवाई। हंसेरा गांव में आयोजित चौपाल में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी शुक्रवार को शामिल हुए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत में स्वीकृत 18 आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र और सहजन के पौधे बांटे। उन्होंने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक मड़ावरा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 253 आवास मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार में हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। आवास,शौचालय,उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर और पेंशन जैसी विभिन्न योजनाएं मिल रही हैं। इनका लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। बोले- कोई पीकर आए तो मुझे बताओ
नशे के खिलाफ बोलते हुए राज्यमंत्री ने महिलाओं से कहा- अगर घर में कोई शराब पीता है, तो आप लोग मुझे बताओ। अगर पति शराब पीकर आता है, तो एक लाठी रखो घर आने पर उसे मारो। खटिया (चारपाई) घर के बाहर डाल दो। राज्य मंत्री ने कहा- मेरी घरवाली ने लाठी से मारा
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा- एक बार मैं शराब पीकर घर आया तो घर वाली ने लाठी से मारा। इसके बाद मेरी शराब बंद हो गई थी। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, नारायण सिंह सेंगर, लखन कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पीडी दीपक यादव और बीडीओ रमेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। महिला से घूंघट हटवाया कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र बांट रहे थे। इस दौरान एक महिला घूंघट में प्रमाण पत्र ले रही थी। मनोहर लाल पंथ ने उससे कहा- घूंघट हटाओ, घूंघट चेहरा नजर नहीं आ रहा। इसके बाद महिला ने अपना घूंघट उठाकर प्रमाण पत्र लिया और फोटो खींचवाई।
दे दे प्यार दे…गाने पर डांस वीडियो हुआ था वायरल
एक महीने ललितपुर में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर उनका फिल्मी गाने पर ठुमके लगाते हुए वीडियो भी सामने आ चुका है। ‘दे दे प्यार दे रहे…’ गाने पर मंत्री जी पूरे जोश के साथ थिरकते नजर आए थे। मंत्री मनोहर लाल पंथ, एक पूर्व प्रधान के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। डीजे पर गाना बज रहा था और मौजूद लोगों ने उनसे डांस करने की रिक्वेस्ट कर दी। इसके बाद मंत्रीजी स्टेज पर पहुंचे और डांसर्स के साथ जमकर ठुमके लगाए। मंत्री के डांस पर बारातियों ने नोटों की बारिश भी की। उनके ठुमकों पर देर तक तालियां बजती रहीं और लोग वीडियो बनाते रहे।
———-
पुलिस वालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट अरेस्ट:शराब खरीदते समय CCTV से पहचान, एक्सीडेंट के बाद सर्विस सेंटर में खड़ी की कार कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार दोनों छात्रों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत (22) के रूप में हुई है। दोनों रामा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला कि पुलिसवालों को रौंदने से पहले आरोपियों ने ठेके से शराब खरीदी। फिर सभी ने मिलकर शराब पी। छात्र श्याम सुंदर ने बताया- हम लोग हॉस्टल जा रहे थे। कार के शीशे खोलकर अभिजीत सेल्फी ले रहा था। हम गंगा बैराज की तरफ बढ़े तो हमारे सामने एक इको कार चल रही थी। हम पीछे थे। जैसे ही वह कार आगे से हटी, हमें बैरिकेडिंग दिखी ही नहीं। हमारी कार टकरा गई। उस समय हम डर गए। सोचा कि अगर रुकेंगे तो पुलिस वाले नहीं छोड़ेंगे। हॉस्टल पहुंचने के बाद अभिजीत ने क्रेन बुक कर क्षतिग्रस्त कार को फजलगंज के हुंडई शोरूम भिजवाया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/zemWQ4x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply