देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह के दौरान एक अप्रत्याशित घटना हुई। भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी पर संबोधन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले के बावजूद सांसद त्रिपाठी ने धैर्य बनाए रखा और अपना संबोधन जारी रखा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “इनसे बचने के लिए शायद हमें ट्रैक की ओर जाना पड़ेगा।” उनका यह बयान सुनकर माहौल हल्का हुआ और लोग आश्वस्त हुए। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर सांसद खेल स्पर्धा के तहत किया गया था। सांसद ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल अनुशासन, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास का महत्व बताया। मधुमक्खियों के हमले के बीच भी मंच पर डटे रहकर उनका संदेश खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रहा। मंच पर मौजूद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने सांसद के साहस और संयम की सराहना की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से तालियां बजवाकर सांसद का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद सांसद ने अपना भाषण पूरा किया और मंच से नीचे उतरे। कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि मधुमक्खियों की घटना के बाद भी सांसद ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं ट्रैक पर उतरकर कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों के साथ 100 मीटर की दौड़ लगाई। सांसद की इस सक्रियता और खेल भावना को देखकर खिलाड़ी और दर्शक उत्साहित नजर आए। समापन समारोह के दौरान हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का साहस, संयम और खेलों के प्रति समर्पण लोगों के बीच सराहना का कारण बना।
https://ift.tt/H8OsM6A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply