गोरखपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक कौशल आज के समय की अहम जरूरत बन चुके हैं। इसी उद्देश्य को लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय के विद्यार्थियों ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण प्रधानाचार्य डॉ. विशाल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक ड्रोन लैब और रोबोटिक्स लैब का अवलोकन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. सोनी के निर्देशन में समन्वयक डॉ. प्रतीक और डॉ. दिनेश कुमार कोठारी ने विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी दी। ड्रोन तकनीक के उपयोग बताए गए
ड्रोन लैब में विद्यार्थियों को ड्रोन की संरचना, सेंसर सिस्टम, नियंत्रण तंत्र और उड़ान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही कृषि, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सर्वेक्षण जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया। रोबोटिक्स लैब में रोबोट के डिजाइन, निर्माण और प्रोग्रामिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला गया। विशेषज्ञों ने जटिल तकनीकी अवधारणाओं को आसान भाषा में समझाया, जिससे विद्यार्थियों की रुचि और जिज्ञासा और बढ़ी। सैद्धांतिक ज्ञान को मिला व्यावहारिक अनुभव
इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाए जा रहे सैद्धांतिक ज्ञान को प्रयोगशाला के वास्तविक माहौल में देखने और समझने का अवसर मिला। इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और तकनीकी कौशल के विकास को बल मिला। अंत में आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विशाल त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. सोनी, डॉ. प्रतीक और डॉ. दिनेश कुमार कोठारी के प्रति आभार व्यक्त किया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से सफल और प्रेरक रहा।
https://ift.tt/wFvbrRz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply