मेरठ में क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-10 से दो कुख्यात पिस्टल सप्लायरों बिलाल उर्फ चाहत और अब्दुल मालिक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के रिश्तेदारों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की और स्कॉर्पियो से क्राइम ब्रांच की टीम का पीछा भी किया। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ये दोनों युवक मेरठ, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं। पुख्ता जानकारी के आधार पर टीम ने सादी वर्दी में दबिश दी और दोनों को मौके से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से पिस्तौल भी बरामद हुई हैं, जिसकी आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब आरोपियों के रिश्तेदार उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपी का एक रिश्तेदार शाहरुख, जो पेशे से वकील है और दिल्ली में प्रैक्टिस करता है, अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से क्राइम ब्रांच की टीम का पीछा करने लगा। उसने रास्ते में पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उसकी छीना-झपटी भी हुई। हालांकि, क्राइम ब्रांच की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए न केवल दोनों पिस्टल सप्लायरों को सुरक्षित रखा, बल्कि स्कॉर्पियो सवार लोगों को भी अपने साथ ले गई। बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया। फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियारों का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध हथियारों के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। 2 दिन पहले सादी वर्दी में मवाना के गांव सठला में गिरफ्तारी करने पहुंचे पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था उनकी वर्दी फाड़ दी थी यहां तक की पिस्टल भी छीन लिया था शुक्रवार को फिर ऐसा ही एक मामला होने से बाल बाल बच गया। एक बार फिर सादीवर्दी में पहुंची पुलिस बखेड़ा करा देती गनीमत रही कि समय रहते क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को अपनी बारे में जानकारी दी जिसके बाद बखेड़ा होने से बाल बाल बच गया।
https://ift.tt/SDpGedk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply