मुजफ्फरपुर में मछली पकड़ने के विवाद को सुलझाने गए एक सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) पर हमला किया गया। कटरा थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह को स्थानीय सरपंच और उनके समर्थकों ने पीटा। घटना के बाद घायल दरोगा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बसंत गांव स्थित एक पोखर (तालाब) से जुड़ा है। पोखर का टेंडर बुधकारा गांव के निवासी जितेंद्र सहनी के नाम पर है। इससे पहले यह टेंडर बंधपूरा पंचायत के वर्तमान सरपंच फहद आजम के नाम था। आरोप है कि टेंडर की अवधि खत्म होने के बाद भी, सरपंच फहद आजम और उनके समर्थक जितेंद्र सहनी को मछली पकड़ने से रोक रहे थे। सरपंच और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज विवाद बढ़ने पर जितेंद्र सहनी ने पुलिस से सहायता मांगी। शुक्रवार को सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह पुलिस टीम के साथ जितेंद्र सहनी के पक्ष में मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान सरपंच फहद आजम और उनके समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने दरोगा पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कटरा थाना की अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल दरोगा श्रीकांत सिंह को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच डीएसपी कर रहे हैं। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर सरपंच और उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
https://ift.tt/CN7txgY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply