मेरठ के एमआईआईटी कॉलेज में शुक्रवार को एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा तकनीकी खराबी के कारण विवादों में आ गई। परीक्षा की तीसरी शिफ्ट के दौरान कॉलेज की दो कंप्यूटर लैब अचानक बंद हो गईं, जिससे 93 अभ्यर्थी अपनी परीक्षा शुरू नहीं कर पाए। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। हालांकि, सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। समस्या का समाधान होने तक परीक्षा का निर्धारित समय समाप्त हो चुका था, जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा छूटने के बाद जब कॉलेज प्रशासन ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वापस नहीं किए, तो उन्होंने कॉलेज गेट के बाहर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस और कॉलेज प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया। उन्हें बताया गया कि इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और संबंधित परीक्षा एजेंसी को भेजी जाएगी। साथ ही, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और स्थिति सामान्य हो गई। कॉलेज प्रबंधन ने तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों ने इस घटना को उनके करियर से जुड़ा एक गंभीर मामला बताया है और इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/CKJsFqk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply