बेगूसराय के वीरपुर इलाके में 16 दिसंबर से लापता 12 साल के नाबालिग की लाश गन्ने के खेत से बरामद की गई है। नाबालिग की पहचान भोला कुमार के रूप में की गई है, जिसकी लाश शुक्रवार को सरौंजा-मोहनपुर बहियार स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया गया। लाश की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि सरौंजा गांव के रहने वाले राजा रजक का बेटा भोला 10 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। खोजबीन के बाद मां खुशबू देवी ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर अपने बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। संदिग्धों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, निशानदेही पर शव बरामद पुलिस ने जब दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल ही। फिर लाश को गन्ने के खेत में छिपाने की बात कबूल की। दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम जब सरौंजा-मोहनपुर बहियार पहुंची, तो नाबालिग की लाश को बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ जारी रहने के कारण पुलिस अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर रही है। मारपीट के बाद पानी में डुबाया, गला दबाकर की हत्या सूत्रों के अनुसार एक औरत के मजाक किए जाने के कारण भोला को बहाने से बुलाकर अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद बदमाशों ने पहले मारपीट की। इसके बाद बहियार में पानी में डुबो कर गला दबाते हुए हत्या करने के बाद लाश को गन्ना के खेत में छुपा दिया गया था। फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। वीरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में जुटी है।
https://ift.tt/HCLXOv3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply