DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा:महापौर बोलीं-अगर प्रस्ताव के बीच में कोई बोला तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा

कानपुर नगर निगम सदन की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को जैसे ही बैठक शुरू हुई, वैसे ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सदन में बोलने को लेकर भाजपा पार्षद आमने-सामने आ गए। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- जिसको जो करना है करे। अगर प्रस्ताव के बीच में कोई बोला तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। हालांकि इस दौरान पार्षद हंगामा करते रहे। ग्वालटोली से पार्षद अंकित मौर्य और अशोक नगर के पार्षद पवन गुप्ता का कहना है कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया। हंगामा कर रहे भाजपा पार्षदों को पार्टी के वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित ने रोकने का प्रयास किया। उन्हें शांत कराना चाहा। मगर हंगामा कर रहे पार्षदों ने किसी की न सुनी। इस पर महापौर ने राष्ट्रगान के साथ ही सदन की समाप्ति की घोषणा कर दी। राष्ट्रगान के दौरान भी पार्षद हंगामा करते रहे। दरअसल शुक्रवार को सदन की बैठक में मंगल भवन की बुकिंग राशि, शहर के नए भवन स्वामियों के लिए फिक्स किए जाने वाले नामांतरण शुल्क, कूड़ा गाड़ियों की कमी जैसे 11 मुद्दों पर चर्चा होनी थी। इसके लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने दोपहर 12 बजे सदन की बैठक बुलाई थी। भाजपा पार्षद आमने-सामने आए, फिर हुआ हंगामा
पार्षद अंकित मौर्य ने कहा कि पिछले 3 साल से 15वें वित्त का कार्य नहीं दिया गया। भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने अपने ही पार्षदों से अभद्रता की। इसकी शिकायत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से की है। महापौर ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी पार्षदों की जिम्मेदारी है। जो भी अनुशासनहीनता हुई है, उसकी शिकायत जिला और प्रदेश स्तर के संगठन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से करेंगी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता और ग्वालटोली वार्ड से पार्षद अंकित मौर्य अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठा रहे थे। सीवर लाइन न बिछाने का मुद्दा उठाया
दोनों पार्षदों का कहना था कि वे लंबे समय से अपने वार्ड की मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया है। पवन गुप्ता ने सदन में संतलाल हाता क्षेत्र में अब तक सीवर लाइन न बिछने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अखबार में प्रकाशित खबरों की कटिंग तक अपने कपड़ों पर चस्पा कर रखी थी, ताकि यह दिखाया जा सके कि समस्या कितनी पुरानी और गंभीर है। नानाराव पार्क में पार्किंग फ्री की
मेयर प्रमिला पांडेय का कहना है कि नगर निगम सदन की बैठक में भले ही पार्षदों ने हंगामा किया हो। सभी 10 प्रस्तावों पर सदस्यों ने अपनी मुहर लगा दी। अभी तक नानाराव पार्क में पार्किंग को लेकर शुल्क लगता था। जिसे अब फ्री कर दिया गया है। इसी तरह 11 हजार रुपए में जरूरतमंद मंगल भवन बुक कर सकेंगे। जल्द ही सभी 110 वार्डों में चार-चार कर्मी दिए जाएंगे।


https://ift.tt/UX8zpNW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *