कानपुर कल्याणपुर पनकी थाना क्षेत्र निवासी युवक ने प्रयागराज के एक रिश्तेदार पर अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिश्तेदार पर लगा बेटी को अगवा करने आरोप
पीड़ित के अनुसार आरोपित युवक का उनके घर आना-जाना था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने बीते बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी को बहला कर अपने साथ ले गया। घटना के समय पीड़ित अपनी दुकान पर थे। जब बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आरोप है कि घटना के बाद से आरोपित युवक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों की शिकायत पर पनकी थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक और किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cNwKIfE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply