गुरुग्राम पुलिस ने रावली रायसीना, भोंडसी स्थित एक फार्महाउस पर चल रही अवैध नाइट पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़ी इलाके में स्थित इस फार्महाउस में बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जहां शराब, नशीले पदार्थ और तेज डीजे का इस्तेमाल हो रहा था। सूचना मिलने के बाद, बादशाहपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र फोगाट के नेतृत्व में पुलिस थाना भौंडसी, पुलिस थाना सेक्टर-65, क्राइम ब्रांच-39 और क्राइम ब्रांच-40 की संयुक्त टीम ने फार्महाउस नंबर A-58, रावली रायसीना, भोंडसी पर छापा मारा। छापे के दौरान, फार्महाउस में एक अवैध पार्टी चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ बरामद पूछताछ में पता चला कि इस पार्टी का आयोजन आनंद नामक युवक ने किया था। पुलिस टीम ने फार्महाउस के एक कमरे से आरोपी आनंद उर्फ एंडी, निवासी वैशाली, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से और घटनास्थल से भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ बरामद किए। बिना वैध अनुमति के चल रही थी पार्टी पुलिस ने मौके से 130 ग्राम चरस, 101 बोतल बीयर, 23 बोतल अंग्रेजी शराब और एक म्यूजिक सिस्टम जब्त किया। जांच में यह भी सामने आया कि पार्टी बिना किसी वैध अनुमति के डीजे बजाकर आयोजित की जा रही थी और शराब परोसी जा रही थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना भौंडसी में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी आनंद उर्फ एंडी ने बताया कि वह पार्टी में सप्लाई करने के लिए चरस किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था।
https://ift.tt/wHaOtm2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply