DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में हीटर पर गिरे टीचर, करंट लगने से मौत:कमरे में अकेले हाथ सेंक रहे थे, सुबह घरवालों को पता चला; पुलिस को बताया

लखनऊ में सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर की करंट लगने से मौत हो गई। वह रात में अपने कमरे में अकेले हाथ सेंक रहे थे। सुबह घरवाले जब जगाने पहुंचे तो देखा कि वह हीटर के ऊपर गिरे पड़े हैं। शरीर का ज्यादातर हिस्सा काला पड़ चुका था। यह देखते ही घर में कोहराम मच गया। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। घटना उदयगंज की गुरुवार रात की है। शुक्रवार सुबह घरवालों को इसकी जानकारी हुई। मृतक की पहचान रविकृष्ण मिश्र (55) के रूप में हुई। वह बंथरा प्राइमरी स्कूल में टीचर थे। बेटे प्रखर ने बताया- सुबह पिताजी काफी देर तक नहीं जगे तो उन्हें बुलाने पहली मंजिल पर गया। वह वहीं रोज सोते हैं। उन्हें हीटर के ऊपर गिरा पाया। सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मौत हो चुकी थी हुसैनगंज इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह ने बताया- परिजन के अनुसार रविकृष्ण गुरुवार रात अपने कमरे में हीटर जलाकर हाथ सेंक रहे थे। उसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया होगा और वह हीटर पर गिर पड़े होंगे, क्योंकि उनका शरीर सुबह हीटर के ऊपर पड़ा मिला। बेटा प्रखर शुक्रवार सुबह कमरे में पहुंचा तो पिता को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


https://ift.tt/un6IHB0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *