उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को आमजन-केंद्रित, तकनीकी रूप से मजबूत और अपराध के खिलाफ अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन लखनऊ में बुलाया गया है। इस सम्मेलन को पुलिस मंथन नाम दिया गया है। इस मंथन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सम्मेलन 27 व 28 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस मंथन कोई औपचारिक बैठक मात्र नहीं है, बल्कि यह एक सुविचारित और लक्ष्य-आधारित पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश पुलिस को अधिक प्रभावी, आधुनिक, पेशेवर, जवाबदेह और जनता के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर 11 अलग-अलग सत्रों में प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे। इन सत्रों का संचालन 11 वरिष्ठ नोडल आईपीएस अधिकारी और उनके सहयोगी 45 पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। मुख्य फोकस आमजन-केंद्रित पुलिसिंग को सुदृढ़ करने, तकनीक-समर्थ आधुनिक पुलिस व्यवस्था विकसित करने और अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर रहेगा। कार्यक्रम एक नजर में 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) पूर्वाह्न सत्र 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) – अपराह्न सत्र 28 दिसंबर 2025 (रविवार) – पूर्वाह्न सत्र: 28 दिसंबर 2025 (रविवार) – अपराह्न सत्र:
https://ift.tt/2LtRGVD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply