रायबरेली में रेलवे पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से चार वर्षीय प्री-नर्सरी छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रही 40 वर्षीय आया गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, वहीं साथ जा रही घायल महिला को स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना बछरावां कस्बे के भार्गव भाटिया मोहल्ले में मंगलवार देर शाम 5 बजे हुई। मृतका मासूम की पहचान वाणी और घायल आया गुड्डी के रूप में हुई है। मृत बच्ची वाणी बछरावां कस्बे के आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी थी। वह कस्बे के एक प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। हादसा उस समय हुआ जब आया उसे स्कूल से लेकर लगभग 5:25 बजे घर छोड़ने जा रही थी, रेलवे फाटक बंद होने के कारण रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसी समय रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत सीएचसी बछरावां ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची वाणी को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी बछरावां प्रभारी चंद्रभूषण राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Sh7N0KF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply