हरदोई के बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मतदाता प्रबुद्ध वर्ग चिंतन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक शिव स्वरूप मुख्य अतिथि रहे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेत्री कीर्ति सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी ‘छोटे महाराज’ ने तैयार की। वक्ता क्षितिज पाठक ने कीर्ति सिंह के राष्ट्रवादी कार्यों की सराहना की। संजय सिंह (योग शिक्षक), उदय अग्रवाल (व्यापार मंडल), अशोक अग्निहोत्री (हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष), अविनाश मिश्रा (जिला संयोजक, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ), प्रेम पाल लोहिया, सुधीर अवस्थी (सेवा भारती) और कृपाल राठौर (अधिवक्ता संघ) सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने प्रबुद्ध वर्ग से अपील की कि वे उन लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सक्रिय सहयोग करें, जिनका नाम अब तक शामिल नहीं हो पाया है। मुख्य अतिथि शिव स्वरूप ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता पर भी ध्यान देना आवश्यक है। हर पात्र नागरिक का नाम सूची में होना प्राथमिकता होनी चाहिए। अध्यक्ष कीर्ति सिंह ने राष्ट्र के संकल्प को दोहराते हुए जिम्मेदारियों को समझने का आह्वान किया। उन्होंने प्रबुद्ध जनों से कहा कि वे अपने-अपने बूथों पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। उन्होंने बूथ स्तर पर सूची का गहन अध्ययन कर समय पर सुधार कराने की बात कही, जिससे प्रजातंत्र की सच्ची परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक प्रमुख अश्वनी दीक्षित, हर्ष सिंह, अवनीश द्विवेदी, अमन मिश्र, जोगिंद्र सिंह, अंजलि सिंह, निधि सिंह, राहुल सिंह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/c1uDLvh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply