संभल जिले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दोनों का निकाह करा दिया गया। यह घटना संभल के कोतवाली गुन्नौर कस्बा क्षेत्र के एक मोहल्ले में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे हुई। प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी युवक घने कोहरे के बीच उससे मिलने उसके घर पहुंचा था। घर के भीतर हुई संदिग्ध हलचल से परिजनों की नींद खुल गई। पहले उन्हें चोर होने का अंदेशा हुआ, लेकिन तलाशी के दौरान प्रेमी युवक को घर के अंदर से रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमी युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। इज्जत और सामाजिक प्रतिष्ठा का सवाल उठने पर यह मामला पुलिस तक पहुंचने से पहले ही पंचायत में बदल गया। चूंकि दोनों युवक-युवती एक ही समुदाय से थे, इसलिए सामाजिक दबाव के बाद दोनों पक्ष निकाह के लिए राजी हो गए। इसके बाद रात में ही आनन-फानन में एक मौलवी को बुलाया गया और दोनों का निकाह करा दिया गया। यह घटना अब कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
https://ift.tt/RbwBZXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply