DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इविवि में अराजकता के आरोपी समेत छह जिला बदर:प्रयागराज में एडि. सीपी कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, 6 माह के लिए शहर से बाहर

प्रयागराज में कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त की ओर से 05 अभियुक्तों को 6 माह की अवधि के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज की सीमाओं से निष्कासित (जिला बदर) कर दिया गया।
यह कार्रवाई अभियोजन पक्ष को सुनने और पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर की गई है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए कई अवसर दिए गए, लेकिन नोटिस तामील होने के बावजूद किसी ने भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। विश्वविद्यालय में तालेबंदी और रंगदारी मांगने के मुकदमे
जिन लोगों पर कार्रवाई हुई, उनमें सत्यम कुशवाहा (निवासी मझगांव, रीवा मध्यप्रदेश, हाल पता इलाहाबाद विश्वविद्यालय) पर विश्वविद्यालय परिसर में गंभीर अराजक गतिविधियों के आरोप हैं।आरोप है कि उसने कुलपति कार्यालय, डीएसडब्ल्यू कार्यालय और कुलानुशासक कार्यालय के प्रवेश द्वारों पर ताले लगाकर कार्य बाधित किया। इसके साथ ही फाइलों को नुकसान पहुंचाया, कर्मचारियों व शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और सुरक्षा गार्डों से गाली-गलौज की। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप भी हैं। न्यायालय ने उसे 18 अवसर दिए, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोपी
इसी तरह सुधाकर यादव उर्फ पप्पू (निवासी रामगढ़, थाना होलागढ़) पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। न्यायालय द्वारा 29 अवसर दिए जाने के बावजूद अभियुक्त ने न तो स्वयं और न ही वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखा। हत्या, गोवध और जबरन वसूली के मुकदमे
तीसरा अभियुक्त असलम (निवासी बेगम बाजार, थाना धूमनगंज) हत्या, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, पशु क्रूरता, गोवध, धोखाधड़ी और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।उसे 16 अवसर दिए गए, लेकिन कोई आपत्ति या जवाब दाखिल नहीं किया गया। आर्म्स एक्ट और गोवध मामलों में आरोपी
चौथा अभियुक्त शमशाद (निवासी भीटी, थाना धूमनगंज/एयरपोर्ट) मारपीट, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, गौवध और अवैध हथियार लेकर घूमने के आरोप है। न्यायालय ने 14 अवसर प्रदान किए लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। लूट, अपहरण और बलात्कार का आरोपी भी कार्रवाई के दायरे में
पांचवां अभियुक्त शंकर जनवारे (निवासी बांदा, वर्तमान पता जॉर्जटाउन) पर चोरी, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के आरोप हैं। उसे 11 अवसर दिए गए, लेकिन वह भी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। इस साल अब तक 31 अपराधी हो चुके हैं जिला बदर
अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा पारित इस आदेश के साथ ही इस साल अब तक कुल 31 अभियुक्तों को जिला बदर किया जा चुका है। पुलिस अफसरों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


https://ift.tt/Ru5oXdP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *