ललितपुर के बांसी कस्बे में 33 फीट ऊंचे और 33 फीट व्यास वाले एक विशाल शिवलिंग के दर्शन के लिए शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार के पूर्वी चंपारण ले जाया जा रहा है। लगभग 210 टन वजनी यह शिवलिंग ‘ब्लैक डायमंड ग्रेनाइट’ के एक ही विशाल पत्थर को तराश कर बनाया गया है। इसे बनाने में करीब 10 साल का समय लगा है। इसे ‘सहस्रलिंगम’ भी कहा जाता है क्योंकि इसके मुख्य हिस्से पर 1008 छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं। तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार के पूर्वी चंपारण तक की 2800 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए इसे 106 पहियों वाले ट्राला से ले जाया जा रहा है। सवा माह में यह शिवलिंग लगभग 1800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुका है। बांसी कस्बे की पुलिस चौकी से आगे हाइवे पर यह शिवलिंग लगभग दो घंटे तक रुका रहा। इस दौरान दर्शन करने आए भक्तों ने पूजा-अर्चना की और ‘बम भोले’ के जयकारे लगाए।
https://ift.tt/ERF4d6X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply