बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री सुरेश मेहता ने शुक्रवार शाम खगड़िया जिले में गोगरी प्रखंड के जमालपुर स्थित गौशाला और पशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शाम 4 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री मेहता ने गौशाला में पशुओं के रहने के स्थान, आहार स्टोर सहित विभिन्न जगहों का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला को सुचारु रूप से चलाने के लिए उपस्थित कर्मियों को कड़े निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के दवाई काउंटर, साफ-सफाई व्यवस्था और पूरे परिसर का अवलोकन किया। उपस्थित चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर मंत्री सुरेश मेहता ने कहा कि बिहार सरकार पशुपालकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयास जारी हैं, जिससे पशुपालकों को अत्यधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान पशुपालन चिकित्सक डॉ. बमशंकर और भाजपा नेता नीतीश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/IRTP9vh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply