समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अजना पंचायत के फुलहारा गांव में उमाशंकर शर्मा के बंद घर से लाखों रुपए के आभूषण और अन्य सामान चोरी हो गए। चोरों ने बाउंड्री वॉल के अंदर प्रवेश कर सभी बेडरूम के ताले तोड़ दिए। लाखों रुपए के आभूषणों सहित कई कीमती सामान गायब पाए गए हैं। पीड़ित उमाशंकर शर्मा के परिजन मुजफ्फरपुर में रहते हैं। उनके घर लौटने पर सामान बिखरा हुआ मिला, जिसके बाद चोरी का पता चला। परिजनों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इस संबंध में प्रभारी अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है। पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7g26CMJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply