मुजफ्फरपुर में 22 दिसंब को सीएसपी संचालक से लूट हुई थी। इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें डेढ़ साल पहले पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली खाने वाले जिले के टॉप-10 अपराधी में शामिल बदमाश भी अरेस्ट हुआ है। यह घटना 22 दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक के साथ हुई थी। तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 2,25,000 रुपए नकद, एक लैपटॉप बैग, लैपटॉप, चार्जर, माउस, की-बोर्ड, फिंगरप्रिंट डिवाइस, चाबी का गुच्छा और पासबुक लूट लिए थे। इस संबंध में बरियारपुर थाना में कांड संख्या-228/25 दर्ज किया गया था। एक विशेष टीम का गठन हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी-02) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में बिहार एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई और बरियारपुर थाना की टीमें शामिल थीं। गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर काम करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। इसी कड़ी में, 26 दिसंबर, 2025 को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के गनियारी पुल के पास से लूटकांड में शामिल पांच बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में शामिल दीपू कुमार और सुंदरम कुमार कुख्यात अपराधी हैं। दीपू कुमार मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता निवासी राजू पासवान का बेटा है। सुंदरम कुमार सरैया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी सुधीर कुमार सिंह का बेटा है। दोनों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दीपू के खिलाफ सदर थाना में तीन और सिवायपट्टी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है, जबकि सुंदरम के खिलाफ कांटी, मोतीपुर, कुढ़नी, सिवायपट्टी, सरैया, मीनापुर और कथैया थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अपराधियों का नाम जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मादक पदार्थ, लूटा गया लैपटॉप बैग, लैपटॉप, चार्जर, माउस, की-बोर्ड, फिंगरप्रिंट डिवाइस, चाबी का गुच्छा और पासबुक बरामद किए हैं। लूटी गई कुल 2,25,000 रुपए की राशि में से पुलिस केवल 8,050 रुपए नकद ही बरामद कर पाई है। मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांड के सफल खुलासा की जानकारी दी है।
https://ift.tt/zPhSUuE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply