DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा किला के पास बना अवैध ऑटो स्टैंड:बिजलीघर चौराहे पर खड़े वाहनों से लग रहा जाम, आगरा किला के सामने भी लग जाता है जाम

आगरा किला क्षेत्र के पास स्थित बिजली घर चौराहा लंबे समय से स्थायी ट्रैफिक जाम की समस्या का केंद्र बना हुआ है। यहां अवैध रूप से खड़े ऑटो और ई-रिक्शा दिनभर सड़क घेरकर खड़े रहते हैं। जिससे यातायात लगातार बाधित रहता है और जाम की स्थिति लगभग हमेशा बनी रहती है। आगरा किला के सामने भी लगभग यही हाल रहता है। दिनभर बनी रहती है जाम की स्थिति
बिजली घर चौराहा शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। यहां आगरा किला, सदर, रावतपाड़ा और पुराने शहर को जोड़ने वाला ट्रैफिक गुजरता है। लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा सवारी भरने के लिए सड़क पर ही लाइन लगाकर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है और लगभग दिनभर वाहनों की रफ्तार थमी रहती है। आगरा किला के सामने भी यही स्थिति बनी रहती है। आगरा किला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल के पास होने के कारण यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी जाम में फंसते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को भी रास्ता नहीं मिल पाता। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऑटो चालक न केवल सड़क बीच में खड़े होते हैं, बल्कि मनमर्जी से यू-टर्न लेते हैं। अचानक रुक जाते हैं और कई बार झगड़ा भी करते हैं। इससे ट्रैफिक की रफ्तार ठप हो जाती है। पैदल यात्रियों को वाहन के बीच से निकलना पड़ता है। जो बेहद खतरनाक स्थिति बनाता है। पर्यटकों के वाहनों को भी इस अव्यवस्था के कारण काफी देर तक फंसना पड़ता है। जिससे शहर की पर्यटन छवि पर बुरा असर पड़ता है। कार्रवाई होती है, लेकिन असर नहीं
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा कभी-कभार चालान और हटाने की कार्रवाई की जाती है। लेकिन स्थायी निगरानी न होने के कारण कुछ ही समय में हालात फिर जस के तस हो जाते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली घर चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड तय किए जाएं और नो-पार्किंग नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि रोज़ लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।


https://ift.tt/DTM2oJO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *