कुशीनगर के विशुनपुरा विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा धौरहरा में संचालित उचित दर की दुकान को गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। दुकान का संचालन राजकुमार यादव द्वारा किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद गठित जांच टीम की प्रथम व द्वितीय जांच में सामने आया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास विभाग का राशन नहीं दिया जा रहा था। कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न वितरित किया गया। अंत्योदय कार्डधारकों से चीनी का अधिक मूल्य वसूला गया। ई-पोस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद तत्काल राशन नहीं दिया गया तथा वितरण स्केल का उल्लंघन करते हुए किसी को केवल चावल और किसी को केवल गेहूं दिया गया। इसके अलावा दुकान पर अनिवार्य स्टॉक रजिस्टर, एमडीएम और आईसीडीएस से संबंधित अभिलेख भी नहीं बनाए गए थे और संबंधित खाद्यान्न लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया गया। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त वितरण हेतु आवंटित गेहूं 46.59 क्विंटल, चावल 67.52 क्विंटल और चीनी 0.52 क्विंटल का दुरुपयोग कर कालाबाजारी की गई। सभी आरोप प्रमाणित पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कोटे की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया।
https://ift.tt/6p4hsUz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply