बेतिया जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर जिला पार्टी कार्यालय बलिराम भवन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने सरकार पर तीखा हमला बोला और चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी आंदोलन में शहीद हुए साथियों और जीवनपर्यंत समर्पित रहे दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान गीत गूंजता रहा, जिसने वातावरण को लालमय कर दिया। झंडोत्तोलन के बाद जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने जिला परिषद और अंचल परिषद सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आरोप लगाया कि देश में फासीवादी माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने मॉब लिंचिंग, बलात्कारियों को संरक्षण और सम्मान जैसी घटनाओं को लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया। ओमप्रकाश क्रांति ने सरकार पर गरीबों को उजाड़कर सरकारी भूमि कौड़ियों के भाव कॉरपोरेट घरानों को सौंपने का आरोप लगाया। उन्होंने बेतिया राज की भूमि को स्थानीय जनता की ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए कहा कि इस पर सौ वर्षों से अधिक समय से गरीब, भूमिहीन और मेहनतकश परिवार निवास कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर आम लोगों में भय का वातावरण बनाया जा रहा है तथा मीडिया के माध्यम से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला सचिव ने स्पष्ट किया कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी गरीब या भूमिहीन को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ भाकपा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। ओमप्रकाश क्रांति ने पार्टी सदस्यता और नवीकरण अभियान को समय पर पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि 19 जनवरी को शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर बेतिया में 101 मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी और पुराने पार्टी साथियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राधामोहन यादव, केदार चौधरी, बब्लू दुबे, अशोक मिश्र, संजय सिंह, ज्वालाकांत दुबे, सुबोध मुखिया, ध्रुवनाथ तिवारी, मदन शर्मा, कृष्णनंदन सिंह, तारकेश्वर सहनी, चंद्रभूषण सिंह, कैलाश प्रसाद, गायत्री देवी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/KQULtP7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply