अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8400 रुपए नगद और 4940 प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। बरामद लॉटरी टिकट विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग मूल्य के हैं, जो बिहार में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अररिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में एक साथ दबिश दी। सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिरवान चौक वार्ड नंबर 15 निवासी मोहम्मद समीर, गुदरी मोहल्ला वार्ड नंबर 14 निवासी राजू मंडल, मटियारी वार्ड नंबर 07 निवासी पवन मंडल, ट्रेनिंग स्कूल चौक वार्ड नंबर 21 निवासी रमेश सहनी और फुलवरिया हाट वार्ड नंबर 06 निवासी संजय कुमार मंडल शामिल हैं। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, अमित राज और सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान बिहार में लॉटरी पर पूर्ण प्रतिबंध है और ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसे गिरोह अक्सर पड़ोसी राज्यों से लॉटरी टिकट मंगवाकर स्थानीय स्तर पर बेचते हैं, जिससे आम जनता ठगी का शिकार होती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध धंधों की सूचना तुरंत थाने में दें।
https://ift.tt/zmc0l8j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply