बेगूसराय में आज तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक छात्र को रौंदा दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंसूरचक पंचायत के आलमचक गांव के रहने वाले मो. मुसर्रफ का बेटे आदम (8 ) के रूप में हुई है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के फाटक चौक के पास मंसूरचक-साठा मुख्य सड़क पर मोमीनाबाद भवानीपुर के पास की है। आदम उर्दू मध्य विद्यालय आलोचक में चौथी का छात्र है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोस्त के साथ दूध लाने जा रहा था मृतक के परिजनों ने बताया कि आदम साईकिल से पड़ोसी दोस्त के साथ भवानीपुर दूध लाने गया था। जहां से दूध लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक के पिता मोहम्मद मुसर्रफ मुम्बई के एक होटल में मजदूरी करता है, जो मुम्बई में ही है।
https://ift.tt/JdeoAxu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply