DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:उन्नाव रेप पीड़ित की मां गिड़गिड़ाई, 11वीं के छात्र की स्कूल में गोली मारकर हत्या, बॉयफ्रेंड के लिए टावर पर चढ़ी

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर उन्नाव रेप पीड़ित परिवार के दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर गोरखपुर से है, जहां स्कूल में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चलिए, सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. सेंगर को जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, उन्नाव रेप पीड़ित की मां बोली- भरोसा टूटा उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के फैसले के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार और सोशल एक्टिविस्ट महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सेंगर को किसी भी हालत में राहत नहीं मिलनी चाहिए। न्याय के लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगी। पूरी खबर पढ़ें 2. मऊ की घोसी विधानसभा सीट से सपा कैंडिडेट फाइनल, सुधाकर सिंह के बेटे लड़ेंगे मऊ की घोसी विधानसभा सीट से सपा ने टिकट फाइनल कर दिया है। दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह घोसी सीट से सपा कैंडिडेट होंगे। मऊ पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने यह टिकट फाइनल किया है। कुलदीप सेंगर की जमानत पर शिवपाल ने कहा- उन्हें बीजेपी ने छुड़ाया है तो अब बीजेपी ही उन्नाव रेप पीड़िता को सुरक्षा दिलाए। 3. गोरखपुर में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल कैंपस में गोली मारी; आरोपी की मां के साथ अभद्रता गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र सुधीर दोपहर 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान चार बदमाश पहुंचे। सुधीर को देखते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा। भीड़ देख आरोपी तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग निकले। पूरी खबर पढ़ें 4. लखनऊ में कार-स्कूटी वाले गमले चुरा ले गए, योगी ने चेताया था…फिर भी नहीं माने लोग लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल से कार और स्कूटी सवार गमले चुरा ले गए। अब इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गमलों की सुरक्षा के लिए 30 कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। पुलिस भी तैनात है। लखनऊ विकास प्राधिकरण गमलों को हटवा भी रहा है। सीएम योगी ने इससे पहले भी कार्यक्रम में लगाए गए गमले और पौधों की चोरी को लेकर आगाह किया था। पूरी खबर पढ़ें 5. यूपी शिमला-जम्मू से ज्यादा ठंडा, नए साल पर बिगड़ेगा मौसम: 27 शहरों में कोहरा, 50 ट्रेनें लेट यूपी में शिमला और जम्मू से ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते मौसम बिगड़ गया है। फर्रुखाबाद में शुक्रवार को 52 साल के किसान हरनाथ सिंह की मौत हो गई। वे कादरी गेट थाना क्षेत्र के नगला कलार गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया, हरनाथ सिंह शुक्रवार सुबह खेत गए थे। ठंड लगने से अचानक बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6. बाबा रामदेव पर बृजभूषण का तंज, गोंडा में छात्र से मुहासे पर कहा- बाबा का नकली घी निकल रहा यूपी के बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर योग गुरु बाबा राम देव पर तंज कसा है। वह गोंडा के बेलसर में गुरुवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने एक छात्र से पूछा- चेहरे पर इतने मुंहासे कैसे निकले? समोसे-चाट खाते हो। लड़के ने कहा- हां चाट खा लेते हैं। इस पर बृजभूषण ने कहा- ये बाबा राम देव का नकली घी और तेल निकल रहा है। पूरी खबर पढ़ें 7. जंगली सूअर ने वन दरोगा को दबोचा, बदायूं में साथी ने 50 लाठियां मारीं, तब छोड़ा बदायूं में जंगली सूअर ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वन दरोगा को मुंह से जकड़ लिया। रेस्क्यू टीम ने करीब 50 लाठियां मारीं, तब जाकर सूअर ने वन दरोगा को छोड़ा। फिर लाठियां मारने वाले वनकर्मियों की ओर दौड़ा। उन्होंने भागकर जान बचाई। वन दरोगा की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। हमले में दरोगा के प्राइवेट पार्ट समेत 7 जगहों पर चोट आई है। पूरी खबर पढ़ें 8. अयोध्या में पल्लवी पटेल बोलीं- 4 सेकेंड भी नहीं बोलने दिया, भाजपा सत्ता बचाने के लिए करा रही SIR अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं। सपा से निष्कासित विधायक ने मीडिया से बातचीत में केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा- सदन में चार दिन के सत्र में हमें चार सेकेंड भी नहीं बोलने दिया गया। भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भाजपा केवल सत्ता बचाने के लिए SIR करा रही। पूरी खबर पढ़ें 9. प्रयागराज में सास की गोली मारकर हत्या, बेटी बोली- पति सेक्स रैकेट चलवाना चाहता था प्रयागराज में दामाद ने बीच सड़क पर गोली मारकर सास की हत्या कर दी। पहले ससुराल में उसका सास और दामाद से झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में सास को घसीटता हुआ घर से सड़क तक लाया। बीच सड़क पर सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी दामाद फरार हो गया। बेटी ने कहा- मेरा पति मुझसे सेक्स रैकेट चलवाना चाहता था। तभी मैं झगड़ा कर मायके आ गई थी। पूरी खबर पढ़ें 10. कानपुर में पुलिस वालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट अरेस्ट, शराब खरीदते समय CCTV से पहचान कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार दोनों छात्रों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत (22) के रूप में हुई है। दोनों रामा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि पुलिसवालों को रौंदने से पहले आरोपियों ने ठेके से शराब खरीदी। पूरी खबर पढ़ें 11. अतीक के डायलॉग ‘माफिया मतलब गद्दी’ पर REEL बनाई, प्रयागराज में 4 गिरफ्तार प्रयागराज में कुछ युवकों ने माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर इंस्टाग्राम REEL बनाई। ‘माफिया मतलब गद्दी’ और ‘गद्दी मतलब माफिया’ जैसे डायलॉग के साथ भद्दी-भद्दी गालियां दीं। वीडियो में एक युवक फॉरच्यूनर कार चला रहा है। इस दौरान दो युवक चलती कार की छत पर बैठे हैं, जबकि एक गेट पर लटका हुआ है। वीडियो साथ चल रही दूसरी कार से रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ें 12. महिला अफसर को बांधकर डिलीवरी बॉय ने 60 लाख लूटे, बांदा में ऑनलाइन सामान पहुंचाने जाता था बदायूं में डूडा सहायक परियोजना की महिला अफसर के घर हुई 60 लाख की लूट का मास्टरमाइंड डिलीवरी बॉय निकला। वारदात के पांच दिन बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया- वह महिला अफसर को अक्सर ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर करता था। तभी उसे पता चला कि वह अकेली रहती हैं। उसने साथियों के साथ लूट की प्लानिंग की। पूरी खबर पढ़ें 13. सुसाइड के लिए ट्रेन के नीचे लेटा युवक, मुरादाबाद में लोगों ने शोर मचाकर मालगाड़ी रुकवाई मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक सुसाइड के इरादे से ट्रेन की पटरियों पर लेट गया। ट्रैक पर मालगाड़ी आने वाली थी। देखते ही देखते ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरने लगी। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। आरपीएफ के जवानों ने युवक को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. बॉयफ्रेंड से शादी के लिए टावर पर चढ़ी लड़की, मेरठ में बोली- सोनू से शादी कराओ, तभी नीचे उतरूंगी मेरठ में शुक्रवार को शोले मूवी वाला एक सीन देखने को मिला। फर्क बस इतना था कि टंकी की जगह बिजली का टावर था। फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था, लेकिन यहां सोनू के लिए काजल हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई। वो बोलती रही कि मेरी सोनू से शादी कराओ तभी मैं नीचे उतरूंगी। परिवार वाले जबतक वादा नहीं करते, नीचे नहीं आऊंगी। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम​​​​​​ ​15. भीषण ठंड पड़ेगी, 23 जिलों में रेड अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने 27 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मुरादाबाद-गोरखपुर समेत 23 जिलों में रेड अलर्ट है। यहां सर्द हवाएं चलेंगी। कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच जाएगी। वहीं, 31 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में येलो अलर्ट है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/SvQuTiG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *