कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के भैलामऊ गॉव में रोड पर भैंस बांधने को लेकर पड़ोसी द्वारा मना करने पर विवाद हो गया कुछ दिन बाद बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को मिलकर पाँच लोगो ने पीटा एसीपी पनकी के आदेश पर सचेंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । जाति सूचक गालियां देने और मारपीट का मुकदमा दर्ज सचेंडी के भैलामऊ गांव निवासिनी प्रियंका पत्नी हरिनाम के अनुसार पड़ोसी अमर सिंह यादव, नबाब सिंह यादव, वीरेन्द्र यादव, कल्लू यादव, लाला यादव सभी लोग रोड पर भैस बांधते है जिसको लेकर मना किया तो 17 दिसम्बर को विवाद कर जाति सूचक गाली गलौज की जिसकी सूचना 112 पर दी जिसके बाद 112 पुलिस ने पहुँचकर दोनो पक्षो का समझौता करवा दिया। आरोप है कि 20 दिसम्बर को मेरे पति बाजार से घर आ रहे थे तभी उपरोक्त सभी लोगो ने रास्ते मे पकड़ कर मारपीट की और भद्दी-2 गालियाँ दी जब मैं अपने पति को बचाने गयी तो उक्त लोगो ने मेरे साथ भी मार पीट कर दी, शोर सुन के लोग आने लगे तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। जिसकी सूचना सचेंडी पुलिस को दी जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कि आप पेश होकर प्रार्थना पद दिया सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच एसीपी पनकी कर रहे हैं। एसीपी बोले जांच कर कार्रवाई की जायेगी ऐसीपी पनकी शेखर कुमार ने बताया की पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है जाँच मेरे द्वारा की जायेगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी,
https://ift.tt/hYcjrSx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply