अरवल की जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने 26 दिसंबर 2025 को जिला उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आम जनता को दी जा रही सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु एवं कुटीर उद्योग से संबंधित योजनाओं, ऋण स्वीकृति की स्थिति, आवेदनों के निष्पादन और लंबित मामलों की गहन जांच की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी, समयबद्ध और नियमों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी ने बताया कि उद्योग विभाग जिले में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इच्छुक लाभार्थियों को योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए, आवेदनों का त्वरित निष्पादन हो और अनावश्यक विलंब से बचा जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, सूचना पट्ट, हेल्प डेस्क और शिकायत निवारण प्रणाली की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कार्यालय को अधिक जनोन्मुखी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने, लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करने और सरकार की उद्योग प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, जिला उद्योग महाप्रबंधक सहित उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/xVtck82
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply