बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नांगली जाजू में बुधवार रात एक एयरफोर्स जवान के घर चोरी हो गई। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर लगभग 25 तोले सोने के जेवरात, 65 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना को 40 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गांव निवासी एयरफोर्स जवान शगुन चौधरी की एक माह पहले शादी हुई थी। शादी में लाखों रुपये के जेवरात चढ़ाए गए थे। 11 दिसंबर को छुट्टियां खत्म होने के बाद शगुन ड्यूटी पर लौट गए थे, और उनकी पत्नी भी मायके चली गई थी। घर पर उनके पिता देवेंद्र सिंह और माता मौजूद थे। बुधवार रात देवेंद्र सिंह शगुन के कमरे का ताला लगाकर बगल के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने देवेंद्र सिंह के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और आराम से चोरी को अंजाम दिया। गुरुवार सुबह जब देवेंद्र सिंह ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह नहीं खुला। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला, जिसके बाद चोरी का पता चला। चोरी की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण प्रकाश कुमार, चांदपुर सीओ, नूरपुर कोतवाल पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। हालांकि, घटना के समय अधिक कोहरा होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की टीमें दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल चुकी हैं और कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। इसके साथ ही, मोबाइल बीटीएस के माध्यम से सभी सक्रिय फोन की भी जांच की जा रही है। पुलिस मुखबिरों और अन्य स्रोतों से भी घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/18MALil
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply