कानपुर के स्कूल सेठ आनंदराम जयपुरिया के प्रबंधन और शिक्षकों पर कक्षा दो के एक छात्र को पेन चोरी के आरोप में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य और चार शिक्षकों के खिलाफ सेन पश्चिम पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजकर जांच शुरू कर दी है। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर न्यू सोसाइटी रौतारा निवासी अभिषेक शंकर दुबे के आठ वर्षीय बेटे आकाश, जो सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में कक्षा दो का छात्र है, पर यह आरोप लगा है। मां पूनम दुबे ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि क्लास टीचर संगीता मलिक, प्रधानाध्यापक अनुप्रित रावत और शिक्षक स्वतंत्र अग्निहोत्री ने 28 नवंबर को उनके बेटे पर पेन चोरी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि उस दिन बेटे को स्कूल नहीं भेजा गया था। प्राथमिकी के अनुसार, बेटे पर चोरी का आरोप लगाकर उसका वीडियो बनाया गया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 12 दिसंबर को पूनम दुबे को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की गई। जब उन्होंने प्रबंधक और शिक्षकों से बेटे के चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज मांगा, तो स्कूल प्रबंधन ने वीडियो देने से इनकार कर दिया और कहा कि कोई फुटेज नहीं दिया जाएगा। इस घटना के बाद से आकाश हर जगह ‘हेल्प, हेल्प’ लिखने लगा था और पूछने पर कुछ नहीं बता रहा था। एक दिन नींद में वह बार-बार बोल रहा था कि “उसने नहीं लिया, उसने नहीं लिया।” नींद खुलने पर बेटे ने बताया कि टीचर स्वतंत्र सर ने उसे बहुत डराया-धमकाया है। इस पर पूनम दुबे प्रधानाध्यापक व प्रबंधक से बात करने पहुंचीं, जहां प्रबंधक ने पेन की कीमत देने की बात कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और शिक्षकों को कई बार थाने बुलाया गया है, लेकिन कोई भी उपस्थित नहीं हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/Osfl65T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply