फर्रुखाबाद एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बृहस्पतिवार दोपहर फर्रुखाबाद जनपद के कमलागंज थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। लैनगांव के निकट स्थित इस विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर चेयरमैन विजय कटियार और डायरेक्टर कार्तिकेय कटियार ने उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फिर फीता काटकर विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश महाना ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस नीति में बच्चों के पूर्ण विकास से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं। हमें इसी नीति के अनुरूप बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए और उनमें सुनने व समझने की आदत विकसित करनी चाहिए। महाना ने आगे कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को स्मार्ट क्लास के साथ-साथ स्मार्ट लर्निंग की भी आवश्यकता है। उन्होंने हिंदी माध्यम के विद्यालयों में बच्चों को अखबार पढ़ने की आदत डालने को एक सराहनीय पहल बताया, जिससे उनका ज्ञान और सोच दोनों बढ़ती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्ट बनना जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही दूसरों का सम्मान करना सीखना भी उतना ही आवश्यक है। महाना के अनुसार, यदि हम बच्चों को तकनीक के साथ संस्कार और सम्मान सिखाएंगे, तभी वे नई तकनीकों को सही ढंग से अपनाकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सीखने की प्रक्रिया कभी रुकनी नहीं चाहिए, क्योंकि जीवन हर कदम पर कुछ नया सिखाता है। इस कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह, सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा और मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https://ift.tt/TUfXu12
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply