लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस लिखी तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिजनौर के परवर पश्चिम निवासी अमर सिंह के अविवाहित बेटे अनुराग सिंह के रूप में हुई है। अनुराग टेंट हाउस का कारोबार करता था। गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बाइक से घर से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहे अपने दोस्त को समोसा देने जा रहा था। कार सवार फरार हो गया घर से थोड़ी दूर सड़क पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने अनुराग के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन उसे आनन-फानन ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक अनुराग के परिवार में उसके पिता अमर सिंह, मां पूजा सिंह, एक बड़ा भाई, एक छोटा भाई और एक बहन है। पिता ने पुलिस को दी शिकायत इस मामले में मृतक के पिता अमर सिंह ने बिजनौर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहगीरों से पता चला कि कार चालक काफी तेज रफ्तार में आ रहा था। कार में 4 लोग सवार थे। कार को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेहवा निवासी जितेंद्र लोधी चला रहा था। घटना के बाद सभी कार छोड़कर सभी फरार हो गए। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे एक दीवार में जा घुसी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। बिजनौर प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। कार को कब्जे में ले लिया गया और कार चालक की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/2BdPw9O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply