सोनभद्र की ओबरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित एक अभियुक्त हिफाजत हुसैन को शुक्रवार की सुबह ओबरा के डिग्री कॉलेज चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ओबरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज था दरसल बीते 24 दिसंबर को ओबरा थाना के कनहरा गांव निवासी हजूर अली पुत्र सायदा हुसैन ने तहरीर दी थी कि उनकी लगभग 16 वर्षीय बेटी के साथ 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच गांव के ही हिफाजत हुसैन उर्फ बाबा पुत्र कदीर मुहम्मद ने जबरन एक खाली मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना के दौरान शोर होने पर गांव की एक लड़की ने वादी के घर आकर जानकारी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि अभियुक्त ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस तहरीर के आधार पर थाना ओबरा में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से अभियुक्त की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद हिफाजत हुसैन पुत्र कदीर मोहम्मद, निवासी कनहरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बता दे कि अभियुक्त हिफाजत हुसैन का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ थाना ओबरा में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
https://ift.tt/Mtxg4EB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply