चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को ऑनलाइन सुना। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। यह हमारे गौरवमयी शहादत, त्याग और बलिदान से भरे इतिहास का हिस्सा है। इस अवसर पर नहर में डूबते हुए तीन बच्चों को बचाने वाले बालक चंद्रिका को अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को पांच-पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। स्वयं का बाल विवाह रोककर अपनी पढ़ाई जारी रखने वाली और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर चंचल बनवासी के साथ-साथ मनोरमा बनवासी, चंचला बनवासी एवं करिश्मा सहित दर्जनों बालिकाओं को भी अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जनपद के समस्त कस्तूरबा विद्यालयों को खेल किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, परियोजना निदेशक बी.बी. सिंह, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, राजेश सोनी और गौरव कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/94gOwEq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply