प्रयागराज के माघ मेले में जमीन आवंटन के लिए मारामारी जैसी स्थिति हो रही है। आज शुक्रवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय में नई संस्थाओं को जमीन आवंटित किए जाने के लिए अफसर मौजूद रहे। अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद कार्यालय सभागार में बैठे। यहां पर बड़ी संख्या में साधु संत व संस्थाओं के लिए जुटे थे। पूरा हाल खचाखच भरा रहा। इसमें ज्यादातर वो लोग रहे जो काफी दिनों से माघ मेले में शिविर के लिए जमीन के लिए अफसरों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, कोमल दुबे नाम की एक महिला सुविधा लेने के लिए पहुंच हुई थी। महिला का आरोप है कि संस्था लिपिक पूरन पांडेय 5 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। वह भड़क गईं। इस पर हंगामा जैसी स्थिति हो गई। पुलिस वालों ने धक्का देकर बाहर कर दिया। कभी जमीन व कभी सुविधा के लिए दौड़ाया गया महिला कोमल दुबे ने कहा, कोमल दुबे ने बताया कि हमें कभी जमीन के लिए तो कभी सुविधा पर्ची के लिए दौड़ाया जा रहा है। अब सुविधा पर्ची के लिए संबंधित बाबू से संपर्क किया तो 5 हजार रुपये मांग रहा है। इसी तरह रामनारायण रामजानकारी मंदिर ट्रस्ट के रामानंद दुबे भी पहुंचे थे। उन्हाेंने कहा, तीन दिनों से यहां जमीन व सुविधा पर्ची के लिए दौड़ रहे हैं। तीन जनवरी से मेला शुरू हो रहा है और अभी तक जमीन का आवंटन नहीं हो सका है। कब जमीन और सुविधा मिलेगी और कब हम लोग शिविर तैयार करेंगे यह पता नहीं।
https://ift.tt/rJU4TvS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply