कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में 26 से 28 दिसंबर तक होने वाले तीन दिवसीय डॉ. कुमार विश्वास के अपने अपने राम कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। पहले ही दिन कुमार विश्वास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान समेत अन्य प्रमुख लोग पहुंचे। 3 तस्वीरें देखिए… 12 हजार के लिए तैयार किया जा रहा पंडाल
इसके लिए दिल्ली से आए कलाकारों ने 12-15 हजार श्रोताओं के लिए विशाल पंडाल तैयार किया है। अहमदाबाद से आए कारीगर वाटर प्रूफ पंडाल को तैयार कर रहे हैं। ठंड के चलते पंडाल को चारों ओर से कवर किया गया है। कार्यक्रम आयोजक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूरा पंडाल सीसीटीवी कैमरे से लैस है। पार्किंग से लेकर बैठने का बेहतर इंतजाम किया गया है। इस कथा को सुनने आने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा जो कि पूरी तरह निशुल्क है। आने वाले श्रोताओं की गाड़ी की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/ikcuR6a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply