सुरियावां नगर स्थित पीएमजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक समारोह ‘भारत के रंग’ का आयोजन किया गया। इसमें एलजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता-पिता और परिजन उपस्थित रहे। वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने कई सामाजिक और प्रेरणादायक नाटकों का मंचन किया। इनमें ‘नशा रोकना’ विषय पर आधारित नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस नाटक में छोटे बच्चों ने विभिन्न नशीले पदार्थों के नाम वाली प्रिंटेड शर्ट पहनकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नशा किस प्रकार व्यक्ति, परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में भारत माता की झांकी, राजस्थान के लोकगीतों पर आधारित नृत्य, देशभक्ति गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल थीं। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी भदोही ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा एक ऐसी चाबी है जो जीवन के सभी तालों को खोल सकती है। बच्चे जो सपना देखते हैं और जिस पर ईमानदारी से मेहनत करते हैं, वही सपना आगे चलकर साकार होता है।” इस अवसर पर एसडीएम भदोही अरुण गिरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या फरहीन अंसारी, विद्यालय प्रबंधक प्रवीण चौरसिया, सुरियावां नगर अध्यक्ष विनय चौरसिया, नगर अधिशासी अधिकारी सुजीत कुमार और रोहित चौरसिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ।
https://ift.tt/TzPRsVZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply