DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी:सत्येंद्र सिसोदिया बोले- सिख गुरुओं का बलिदान स्वर्णिम अध्याय

बुलंदशहर में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिख इतिहास के वीर बालकों के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करना था। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिम क्षेत्र) सत्येंद्र सिसोदिया रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन गण और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि सिख गुरुओं के साहसी बाल वीरों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के त्याग को धर्म, राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा का अनुपम उदाहरण बताया। सिसोदिया ने कहा कि यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वीर बालकों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि संकल्प का अवसर है। उन्होंने बताया कि भाजपा ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास, परंपराओं और बलिदान की गाथाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। चौहान ने कार्यकर्ताओं से राष्ट्र सेवा और समाज हित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर हरविंदर सिंह खालसा और समरथ सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने वीर साहिबजादों के जीवन, उनके अदम्य साहस और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी उपस्थितजनों ने वीर बालकों के त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा, श्यामलाल जाटव, भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, कुलजीत सिंह अजमानी (मंडल अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा), मनजीत सिंह पाहवा, रसजीत सिंह सुलेजा, जसमीत सिंह पाहवा, पुनीत सूरी, दलबीर सिंह छाबड़ा, जिला मंत्री अरविंद दीक्षित, कमल मकवाना, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, डंबर सिंह और कृष्णपाल सिंह भी मौजूद रहे।


https://ift.tt/ofL38KZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *