उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मैनपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजनीति, कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा न्यायपालिका पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को मीडिया के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीबीआई के पास रहे इस मामले में अंतिम निर्णय पूरी तरह न्यायालय के आदेश पर आधारित होगा। राहुल गांधी को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उनके पास कोई ठोस काम नहीं है, इसी वजह से वे इस तरह के बयान देते रहते हैं। जनता लगातार उन्हें अस्वीकार कर रही है। बांग्लादेश में हुई हिंसा और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान “बंगाल को बांग्लादेश न बनने दें” पर प्रतिक्रिया देते हुए जयवीर सिंह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार-पांच वर्षों से राज्य में राष्ट्र विरोधी ताकतों, घुसपैठियों और समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। जिससे बंगाल में अशांति, असुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। जयवीर सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। जिसमें ममता सरकार विफल रही है। क्रिसमस के दिन बरेली में बजरंग दल द्वारा चर्च के बाहर हुए विवाद पर मंत्री सिंह ने कहा कि किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है और समाज में सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना पर उन्होंने कहा कि मामले की पूरी विवेचना की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोई भी माफिया या अपराधी यदि दोषी पाया गया, तो सरकार उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी।
https://ift.tt/FGdx5ji
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply