संभल में गौ रक्षा दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठनों ने सड़कों पर पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें हिंदुओं को कानून बनाकर संरक्षित करने की मांग की गई है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे गौ रक्षा दल ने संभल कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर पुतला दहन किया। इसके बाद शाम 4 बजे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम रामानुज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं के उत्पीड़न और हत्या की लगभग 88 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हजारों लोग मारे गए हैं। ज्ञापन में आगे बताया गया कि बांग्लादेश में 1971 जैसे हालात बन गए हैं, जहां हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है, लूटपाट और मारकाट की घटनाएं हो रही हैं। यह धार्मिक क्षेत्र में भय का प्रतीक है। गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि बांग्लादेश में दीपू दास के साथ अन्याय हुआ था और उन्हें जिंदा जलाया गया था। उन्होंने दीपू दास के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि हिंदुओं की हत्याओं, घरों में लूटपाट और मकान जलाने के विरोध में उनका संगठन पूरे देश में पुतला दहन कार्यक्रम कर रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अजीत सैनी ने बताया कि चंदौसी चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला फूंका गया। उन्होंने राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने, उनके घरों को जलाने से बचाने और माता-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया।
https://ift.tt/HxlCthy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply