गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं, जिनमें बुलेट और हाई-स्पीड मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों से कुछ ही सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो जाता था। ACP उपासना पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वंश, गजराज, सोनू उर्फ विशाल और फूल सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि ये चारों मिलकर बाइक चोरी का एक संगठित गिरोह चलाते थे। गिरोह पहले स्थान की रेकी करता था और सही मौका मिलते ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा लेता था। नंदग्राम निवासी आरोपी वंश की भूमिका रेकी करने की थी। वह भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार, दुकानों या पार्किंग में जाकर बाइक की निगरानी करता था। वंश यह सुनिश्चित करता था कि मालिक आसपास न हो, कैमरों की स्थिति क्या है। गोविंदपुरम निवासी दूसरा आरोपी गजराज चोरी की मुख्य वारदात को अंजाम देता था।वह कुछ ही सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट करता और मौके से फरार हो जाता था। नंदग्राम निवासी तीसरा आरोपी सोनू उर्फ विशाल चोरी के बाद बाइक को छिपाने, उसके ठिकाने बदलने और आगे बेचने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। चौथा आरोपी फूल सिंह एक मिस्त्री है।चोरी की बाइकों को बेचने के लिए तैयार करने का काम उसी का था। फूल सिंह इंजन नंबर मिटाकर नकली नंबर प्लेट लगाता था, बाइक का लॉक बदलकर नई चाबी बनाता था। कई बार वह बाइक को खोलकर उसके पुर्जे अलग-अलग बेच देता था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे की लत पूरी करने और आसानी से पैसा कमाने के लिए ये चोरियां करते थे। एक चोरी की बाइक बेचकर उन्हें 5 से 10 हजार रुपये तक मिल जाते थे। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
https://ift.tt/ZiLm3oR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply