बलिया में वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने वीर बाल दिवस का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा, कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बालक-बालिकाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन ने किया। जबकि महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक अंजलि सिंह ने समन्वय की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर राधा कृष्णा स्कूल, सनबीम स्कूल, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों, नव भारती नारी विकास समिति और कृति सोशल वेलफेयर से जुड़े शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक अंजलि सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, वन स्टॉप सेंटर से हर्षवर्धन चौबे और मनोज प्रजापति सहित अन्य विभागीय कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, साहस और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करना था। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कुछ और तस्वीरें देखें
https://ift.tt/PbiCt02
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply