गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र स्थित हरखूआ चीनी मिल के पास पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान धारदार हथियार से हुए हमले में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार गांव निवासी कुंदन सिंह (स्वर्गीय विशुनदेव सिंह के बेटे), दीनानाथ विश्वकर्मा के बेटे पवन विश्वकर्मा और थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव निवासी संत लाल यादव के बेटे पप्पू यादव के रूप में हुई है। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला घायलों ने बताया कि आरोपियों ने उनसे जबरन गन्ना लदा ट्रैक्टर चलाने को कहा था। जब उन्होंने मना किया, तो आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया गया। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया हमले में घायल हुए तीनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/TaqQZ6W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply