उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान मोहिउद्दीनपुर थाना हुसैनगंज निवासी दिनेश लोधी (35) पुत्र शत्रुघन लोधी के रूप में हुई है। वह स्थानीय मदर टेरेसा पब्लिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। दिनेश लोधी की शादी जून 2025 में कैलाश की पुत्री गुड़िया देवी से हुई थी। गुड़िया देवी गर्भवती हैं और पिछले लगभग चार माह से अपने मायके जलालपुर इटौली में रह रही थीं। दिनेश गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पत्नी का इलाज कराने ससुराल आए थे। इलाज के बाद वह पत्नी को मायके छोड़कर अपने घर लौटने के लिए निकले, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर खलिहान में दिनेश का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की बाइक शव से लगभग 100 मीटर दूर खड़ी मिली। शव के पास महुआ के पेड़ के नीचे पानी से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा भी रखा मिला। दिनेश के पिता शत्रुघ्न लोधी ने किसी से लड़ाई-झगड़े की बात से इनकार किया। उन्होंने आशंका जताई कि ठंड या किसी अन्य वजह से मृत्यु हुई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा। पीआरबी 112 की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक दिनेश अपने भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बड़े भाई कुलदीप और संदीप हैं। उनकी मां कलावती और बहनें सुमन व पुष्पा हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/Yw0jr5x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply