मऊ के फातिमा अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। यह घटना थाना सराय लखंसी क्षेत्र के पिपरीडीह गांव की है। पिपरीडीह निवासी विजय वर्मा ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी श्वेता वर्मा को मंगलवार को फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन श्वेता ने एक बच्ची को जन्म दिया। विजय वर्मा के अनुसार, डिलीवरी के बाद मां और बच्ची दोनों स्वस्थ थे। उन्हें आईसीयू और एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को अस्पताल के आईसीयू से उन्हें फोन पर पत्नी की मौत की सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण श्वेता की मौत हुई है। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। थाना सराय लखंसी प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। परिजन नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
https://ift.tt/6FiwBXN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply