DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

MVDA की नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार:बोलीं- विरासत को संजोते हुए होगा विकास, नियमविरुद्ध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की नव नियुक्त उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन ने चार्ज संभालने के बाद दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह विरासत को संभालते हुए विकास कैसे हो इस पर काम करेंगी। इसके साथ ही नियम विरुद्ध निर्माण करने वाले और इसको संरक्षण देने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही करने की बात भी कही। 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं लक्ष्मी एन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की नव नियुक्त उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं। कर्नाटक के बैंगलुरु की रहने वाली लक्ष्मी एन को उत्तर प्रदेश कैडर मिला। जिसके बाद वह आगरा,कानपुर नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं। इसके बाद उनका ट्रांसफर कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में हुआ। CDO कानपुर से उनको शासन ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया। जीवित आध्यात्मिक शहर है मथुरा वृंदावन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का चार्ज लेने के बाद दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए IAS अधिकारी लक्ष्मी एन ने बताया कि मथुरा वृंदावन जीवित आध्यात्मिक शहर है। इतिहास भी जुड़ा है और भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि भी है। इस सबको ध्यान रखते हुए विकास की जो रणनीति है वह काफी संवेदनशील,सतत और नियोजित तरीके से होगी। उन्होंने कहा मास्टर प्लान 2031 के अनुसार डवलपमेंट कराया जाएगा। बांके बिहारी कॉरिडोर के काम में आएगी तेजी iAS अधिकारी लक्ष्मी एन ने बताया कि वहां अभी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी देखरेख कर रही है। कमेटी बातचीत कर रही है। वह जो निर्णय लेगी उसके अनुसार काम में तेजी लाई जाएगी। दैनिक भास्कर द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर लक्ष्मी एन ने बताया कि यह संज्ञान में आया है इसको सुनिश्चित किया जाएगा प्राधिकरण के ऑफिस के हर कमरे,कॉरिडोर में CCTV लगेंगे और उसका कंट्रोल रूम उनके ऑफिस में होगा।इसके अलावा कोई थर्ड पार्टी लगा हुआ है तो उस पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।


https://ift.tt/obiy4Nv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *